झारखंड : घाटशिला से निर्वाचित सोमेश सोरेन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

Ghatsila-Somesh

रांची : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले झामुमो विधायक सोमेश सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान सरकारी प्रक्रिया के साथ-साथ एक सरल और औपचारिक माहौल देखने को मिला।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में आयोजित किया गया, जहां अधिकारी और सदन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे। नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने शपथ लेकर विधायी दायित्वों का निर्वहन प्रारंभ कर दिया। समारोह संक्षिप्त लेकिन गरिमापूर्ण रहा।

शपथ लेने के बाद सोमेश सोरेन ने कहा कि यह अवसर उनके लिए केवल संवैधानिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि घाटशिला की जनता द्वारा दिए गए विश्वास और उम्मीदों का सम्मान है। उन्होंने कहा कि जनता का संघर्ष और भरोसा उन्हें प्रेरित करता है और यह जिम्मेदारी एक आदेश की तरह है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा।

सोरेन ने कहा कि आने वाले समय में वे क्षेत्र में विकास को गति देने, गरीबों और वंचितों की आवाज को मजबूती से सदन में उठाने और स्थानीय समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।