चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाते हुए कुख्यात अपराधी मदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मदन शर्मा सुमित सिंह यादव हत्याकांड का मुख्य वांछित आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने टेकराहातु खदान के पास से उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देशी सिक्सर, दो देशी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल मिली है। पूछताछ में उसने 13 जुलाई 2025 को न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी सुमित सिंह यादव की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।
बताया जाता है कि घटना की रात सुमित को घर से बाहर बुलाकर सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों विजय दास, रवि टोप्पो, अजय सिंह और अभिजीत अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
मदन शर्मा ने पूछताछ में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी मारकण्डेय सिंह कुन्टिया का नाम भी बताया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधियों के खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपराध संबंधी सूचना के लिए डायल 112 करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। चाईबासा पुलिस की यह कार्रवाई अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है।
