लुधियाना : पुलिस के साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर हिंदू, सिख और मुस्लिम समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अर्शदीप सिंह सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे रोपड़ से काबू किया।
सैनी लंबे समय से अलग-अलग कट्टरपंथी समूहों के नाम पर भ्रामक एवं भड़काऊ कंटेंट तैयार कर सोशल मीडिया पर शेयर करता था। पुलिस के अनुसार वह करीब 10 साल यूके में स्टडी बेस पर रह चुका है और 2014 में भारत लौटा था। उसने 2019 में अपना सोशल मीडिया पेज बनाया जिस पर वर्तमान में लगभग 13 हजार फॉलोअर्स हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी की पोस्टें किसी ऐसी टूलकिट का हिस्सा थीं जिसे पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर पंजाब में अशांति फैलाने के लिए तैयार किया गया हो। साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि यूके में रहते हुए उसका किसी कट्टरपंथी संगठन से संपर्क तो नहीं रहा।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि भारत लौटने के बाद सैनी सोशल मीडिया ट्रेनिंग देने लगा और एआई सहित कई निजी कोर्स चलाता था। जांच में सामने आया है कि वह अपने एक्स हैंडल पर सांप्रदायिक, भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला कंटेंट लगातार पोस्ट करता था। उसके फॉलोअर्स की गतिविधियों से भी किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
