झारखंड : शीतकालीन सत्र के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने की सर्वदलीय बैठक

Jharkhand-Vidhan-Sabha-Meeting

रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद के सुरेश पासवान और जेडीयू विधायक सरयू राय सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के आरंभ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की प्राथमिकताओं और सत्र के दौरान प्रस्तावित विधायी कार्यों पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शीतकालीन सत्र पूरी तरह जनहितकारी और परिणामदायी साबित हो। मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक और सकारात्मक विमर्श आवश्यक है।

विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपराओं को बनाए रखने के लिए सदन में सभी पक्षों की आवाज सुनी जानी जरूरी है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि पूरे सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चले और सभी दलों के बीच समन्वय बना रहे।

बैठक के दौरान विभिन्न दलों के विधायकों ने भी अपने सुझाव और अपेक्षाएँ साझा कीं। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि सभी दलों के सहयोग और संवाद से शीतकालीन सत्र को अधिक प्रभावी, रचनात्मक और सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। अंत में बैठक का समापन सर्वसम्मति से सहयोग बढ़ाने और सकारात्मक माहौल में सत्र संचालित करने के संकल्प के साथ किया गया।