IND vs SA : भारत की पारी शुरू, दक्षिण अफ्रीका ने दिया 271 रन का लक्ष्य 

south-africa-vs-india-match

नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

भारत की पारी शुरू : भारत की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त : भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के चार-चार विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। डिकॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका।

डिकॉक और बावुमा की साझेदारी जडेजा ने तोड़ी जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दम दिखाया। प्रसिद्ध के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक और बावुमा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 29, मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24, मार्को यानसेन ने 17 और कॉर्बिन बॉश ने नौ रन बनाए। वहीं, केशव महाराज 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप और प्रसिद्ध के अलावा अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका के नौ विकेट गिरे : कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए लुंगी एनगिडी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका का नौवां झटका दिया। एनगिडी 1 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप का इस मैच का यह चौथा विकेट है।

भारत को आठवीं सफलता : कुलदीप यादव ने कॉर्बिन बॉश को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई है। बॉश नौ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीय ने इस मैच की तीसरी सफलता हासिल की है।

कुलदीप को दूसरी सफलता : कुलदीप यादव ने तीन गेंदों के अंदर अपना दूसरा विकेट लिया और मार्को यानसेन को अपना शिकार बनाया। कुलदीप ने पहले ब्रेविस को आउट किया और अब यानसेन को अपना शिकार बनाया। यानसेन 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए।