पटना : पटना के अगमकुआं थाना पुलिस ने सोने जैसी दिखने वाली नकली बिस्किट दिखाकर महिलाओं से पैसे की ठगी और लूटपाट करने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली सोने की बिस्किट, नगद रुपए, स्कूटी और ऑटो बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से उनके गिरोह और अन्य संभावित घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इस मामले की पुष्टि पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा मोड़ के पास ऑटो में सवार कुछ अपराधी महिलाओं से ठगी और छिनतई करने की योजना बना रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और छापेमारी कर दो व्यक्ति ऑटो में और दो व्यक्ति स्कूटी पर सवार पकड़े।
पुलिस के अनुसार, आरोपी भोली भाली महिलाओं को सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट दिखाकर ठगी करते थे। विरोध करने पर वे लूटपाट भी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुदाम (30), मोहम्मद अरमान (30), मोहम्मद जोनु (32) और मोहम्मद शाहिद (32) के रूप में हुई है। ये सभी पटना के सुल्तानगंज और हुसैनगंज के सिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो नकली सोने की बिस्किट, 7,000 रुपए नगद, तीन मोबाइल, एक स्कूटी और एक ऑटो बरामद किया। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने पटना के विभिन्न इलाकों में कई बार महिलाओं से ठगी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है।
