धनबाद : जामाडोबा पावर सब-स्टेशन में बड़ा हादसा, हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आया कर्मी; हालत गंभीर

jamadoba-line-man-injured

धनबाद : जामाडोबा स्थित 33 हजार केवी हाई-टेंशन पावर सब स्टेशन में कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग में कार्यरत भुलेश्वर मुंडा हाई-टेंशन लाइन के पोल पर मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया और वह इसकी चपेट में आ गया।करंट लगने से भुलेश्वर मुंडा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना होते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नीचे उतारा और आनन-फानन में धनबाद अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भुलेश्वर मुंडा सामान्यतः कम ऊंचाई वाले पोल पर काम करता था और आज उसे इतने ऊंचे हाई-टेंशन पोल पर क्यों चढ़ाया गया, यह बड़ा सवाल है। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। कई लोगों ने इसे विभागीय लापरवाही का परिणाम बताया है। हादसे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई।

 विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच इस बात की भी हो रही है कि लाइन बंद होने के बावजूद उसमें करंट कैसे प्रवाहित हो गया।बताया जा रहा है कि घायल भुलेश्वर मुंडा रांची जिले के रामगढ़ क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से जामाडोबा क्षेत्र में बिजली विभाग के अंतर्गत कार्यरत है।स्थानीय लोगों ने पीड़ित कर्मचारी को उचित मुआवजा, सुरक्षा मानकों की समीक्षा और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं विभागीय कर्मचारी भी सुरक्षा उपकरण और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की मांग कर रहे है।