बिहार : युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मेरा अपहरण नहीं हुआ

Bihar-Shaadi

वैशाली : वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपहरण के एक मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 22 वर्षीय मधु कुमारी ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले का खुलासा किया है। वीडियो में युवती ने साफ कहा, ‘मैं अपनी मर्जी से आई हूं और अमन से शादी की है। मेरा अपहरण नहीं हुआ है। दादी ने गांव वालों के दबाव में केस दर्ज कराया था।’

दरअसल, बीते 08 दिसंबर को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव निवासी सुमित्रा देवी ने अपनी पोती के अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। सुमित्रा देवी ने पुलिस को बताया था कि करीब 10 की संख्या में अपराधी घर पर आ धमके। उन्होंने शराब बेचने का आरोप लगाते हुए खुद को पुलिस बताकर दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की। 
जब परिवार ने दरवाज़ा नहीं खोला, तो उन लोगों ने खिड़की तोड़ दी और घर में घुसकर पोती का अपहरण कर लिया। सुमित्रा देवी ने यह भी बताया था कि आरोपियों ने परिवार वालों को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया।

लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मधु कुमारी ने अपने प्रेमी अमन के साथ 265 किलोमीटर दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसे युवती ने स्वीकार किया है। उसने कहा, ‘मुझे किसी ने अपहरण नहीं किया। मैं अपनी मर्जी से अमन के साथ आई हूं और शादी कर ली है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं। मेरी दादी ने गांववालों के दबाव में अमन के परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।’

इधर, मामले पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सदर थाना में कल एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप था कि गन पॉइंट पर एक युवती का अपहरण किया गया। लेकिन जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। उन्होंने कहा, ‘आज लड़की ने खुद वीडियो जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी मर्जी से गई है और अमन से शादी की है।’