झारखंड : केंदुआडीह में जहरीली गैस का संकट गहराया, कोल इंडिया चेयरमैन ने किया स्थल निरीक्षण

Jharkhand-Coal-India

रांची : धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है, जिससे स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। बीसीसीएल के तकनीकी दल समस्या पर काबू पाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक गैस रिसाव पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो सका है। कई इलाकों में गैस का स्तर खतरनाक सीमा पार कर चुका है।

बुधवार को हालात की गंभीरता को देखते हुए कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज कुमार झा ने बीसीसीएल अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एरिया-6 गेस्ट हाउस परिसर में गैस डिटेक्टर मशीन से 2000 पीपीएम जहरीली गैस दर्ज की गई, जबकि मस्जिद पट्टी क्षेत्र में 617 पीपीएम स्तर पाया गया, जो सामान्य मानकों से कहीं अधिक है।

चेयरमैन के पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने अपनी परेशानियां साझा कीं और क्षेत्र में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई। चेयरमैन ने कहा कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि गैस रिसाव की स्थिति बेहद गंभीर है और ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सनोज कुमार झा ने हिन्दी भवन स्थित इगलदीप द्वारा संचालित राहत कैंप का भी दौरा किया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों से प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चल रहे राहत कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बीसीसीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आठ दिनों से केवल निरीक्षण किए जा रहे हैं, लेकिन गैस रिसाव रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम नजर नहीं आ रहे। ग्रामीणों ने तकनीकी रूप से सक्षम और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।