झारखंड : धनबाद में BOI एम्प्लाइज यूनियन की आम सभा संपन्न, लंबित मांगों समेत कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा

DHN-BOI

धनबाद : बैंक ऑफ़ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन झारखंड स्टेट धनबाद इकाई की आम सभा सामुदायिक भवन कोयला नगर में शनिवार को संपन्न हुई। इस सभा में महासचिव दिनेश झा और ललन मुख्य वक्ता थे। महासचिव ने आज की वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था एवं बैंक ऑफ़ इंडिया की वर्तमान स्थिति की विस्तृत चर्चा की। जिसमे मुख्य रूप से सभी संवर्ग में समुचित बहाली, बैंक मर्जर का विरोध, चार श्रम संहिताओं का पुरजोर विरोध तथा हमारे संगठन के द्विपक्षीय समझौतों का प्रबंधन द्वारा उल्लंघन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्रबंधन द्वारा हमारी जायज मांगों के लागू नहीं किये जाने के विरोध में 27 जनवरी 2026 को धरना-कार्यक्रम प्रधान कार्यालय मुंबई में प्रस्तावित है। आम सभा में धनबाद एवं संथाल परगना के युवा-महिला एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। प्राइवेट बैंक की लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई। सभा को नन्द कुमार महाराज, उमेश दास, एसएन दास, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, तारक बनर्जी एवं राकेश कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम सभा में 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। सभा को सफल बनाने में अमित चंद्रवंशी, केदार सिंह, राहुल देव, सुमित कुमार, मनोज यादव, शंकर दास, वासुदेव, नौशाद, विनोद कुमार सहित अन्य महिला साथियों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया ।