WhatsApp Update : अब नहीं होगी मोबाइल नंबर की जरूरत, यूजर नेम से होगी पहचान

Whatsapp-Ai-Mode

नई दिल्ली : WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद किसी यूजर की पहचान उसके नंबर से नहीं बल्कि उसके यूजर नेम से होगी। WhatsApp इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग कर रहा है। फिलहाल व्हाट्सएप के लिए फोन नंबर का होना बहुत जरूरी है लेकिन जल्द ही यह जरूरत खत्म होने वाली है।

WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि नए अपडेट के बाद WhatsApp यूजर्स की पहचान यूजर नेम से होने लगेगी, हालांकि यह फीचर सिर्फ वेब वर्जन के लिए होगा ना कि मोबाइल एप के लिए। बता दें कि WhatsApp Web का इंटरफेस कुछ दिन पहले ही बदला है।

दरअसल WhatsApp अपने यूजर को एक यूनिक यूजर नेम देने की प्लानिंग कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स को उन्हें एक नया यूजर नेम मिल जाएगा और इसी यूजर नेम से किसी को आप व्हाट्सएप वेब पर सर्च कर सकेंगे। इसका फायदा यह होगा कि आपको पता चल जाएगा कि आप किससे बात कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक यह एक सिक्योरिटी फीचर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *