धनबाद-NewsXpoz : झारखंड में धनबाद शहर के सरायढेला से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां सोमवार-मंगलवार की देर रात एक घर में आग लग गयी। जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी है। यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालाँकि इस अग्निकांड में स्थानीय युवकों ने भी सहस और बहादुरी का परिचय देते हुए घर में मौजूद अन्य लोगों की जान बचाई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरायढेला थानाक्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के एक तीन मंजिला ईमारत में परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोये हुए थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग आग पर काबू करने की कोशिश में जूट गए और घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। परन्तु तब तक घर में सोये चार लोगो को आग ने अपने चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि घर के संचालक कुंदन का भांजा और उसकी बहन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। घटना में गृहस्वामी के भी स्थिति गंभीर होने की सूचना है। जिनका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल सरायढेला में चल रहा है। वही मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जूट गयी है।
