बिहार : रेलवे भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा नाकाम, CBT केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार

Dehradun-Arrest-punjab

हाजीपुर : रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत CEN नंबर 08/2024 के तहत रेलवे के लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 27 नवंबर 2025 से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर शहर में भी तीन परीक्षा केंद्रों पर CBT का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए रेलवे अधिकारियों, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के साथ-साथ जिला प्रशासन की स्थानीय पुलिस को सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है।

इसी कड़ी में 14 दिसंबर 2025 को दूसरी शिफ्ट के दौरान iON डिजिटल ज़ोन, iDZ कांटी, मुजफ्फरपुर स्थित CBT केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवार का नाम राजा कुमार बताया गया था, जिसका रोल नंबर 2482442504703197 था। रिपोर्टिंग के दौरान आधार सत्यापन तो हो गया, लेकिन बायोमेट्रिक पंजीकरण के समय आवेदन पत्र की फोटो और लाइव पंजीकरण की फोटो के बीच फेस-मैचिंग केवल 6 प्रतिशत पाई गई। इसके अलावा, ई-कॉल लेटर पर किए गए हस्ताक्षर भी आवेदन पत्र पर मौजूद हस्ताक्षर से मेल नहीं खा रहे थे।

इस गड़बड़ी की जानकारी परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी (ECA) के तकनीकी कर्मियों ने रेलवे की ओर से तैनात केंद्र समन्वयक विश्वजीत, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर को दी। पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। उसने अपना वास्तविक नाम राजेश कुमार, पिता अविनाश राय, गांव एवं पोस्ट गनीपुर बेझा, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर, पिन कोड 843501 बताया।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि राजा कुमार के बायोमेट्रिक डेटा में हेरफेर किया गया था, लेकिन इमेज मैचिंग सिस्टम की मजबूती और रेलवे अधिकारियों की सतर्कता के चलते फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। आरोपी ने फोटो मिलान और बायोमेट्रिक डेटा बदलवाने की बात भी कबूल की है।

बताया गया कि पकड़े जाने के बाद फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र की दीवार फांदकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां तैनात स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल, मुजफ्फरपुर के कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव और सुजीता कुमारी ने आरोपी को कांटी थाना की स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और स्थानीय पुलिस इस पूरे रैकेट का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।

घटना की जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव को सदस्य सचिव रितेश रंजन ने दी। उन्होंने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए रेलवे अधिकारियों विश्वजीत (सहायक वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर), दीपक कुमार (कार्यालय अधीक्षक, समस्तीपुर), रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव एवं सुजीता कुमारी, अजय कुमार (कार्यालय अधीक्षक), मोहम्मद कैसर परवाज (गोपनीय सहायक, रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर), जिला प्रशासन द्वारा तैनात पुलिसकर्मियों तथा कांटी थाना पुलिस की सराहना की। रेलवे प्रशासन ने कहा कि रेलवे प्रणाली की मजबूती और अधिकारियों की सतर्कता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रेलवे भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिससे ईमानदार और मेहनती अभ्यर्थियों का भरोसा और मजबूत हुआ है।