यूपी : रोकनी पड़ी लखनऊ जा रही सुपर फास्ट तेजस, किसी ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया सीमेंट का स्लीपर

Yupi-Rail-Line

उन्नाव : लखनऊ जा रही सुपर फास्ट तेजस एक्सप्रेस को 26 मिनट तक गंगाघाट स्टेशन पर रोकना पड़ा क्योंकि किसी ने किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के स्लीपर रख दिए थे। इस कारण और भी गाड़ियां रोकी गईं। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि किसी तरह की साजिश नहीं है।

ट्रैक किनारे रखे थे काफी स्लीपर। ट्रेनों की धमक से खिसक कर लूप लाइन पर आ गये थे। यह कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग के मगरवारा स्टेशन के पास डाउन ट्रैक की घटना है।