प. बंगाल : नॉर्थ 24 परगना में भीषण अग्निकांड, आग की आंधी ने पूरी बस्ती निगल ली

bengal-fire

कोलकाता : कोलकाता के करीब नॉर्थ 24 परगना जिले के न्यू टाउन इलाके की एक झुग्गी बस्ती में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई झोपड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। आग में दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। न्यू टाउन इलाके की घुनी बस्ती में ये आग लगी थी। खबर पाकर मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत ये रही कि इस आग में कोई घायल नहीं हुआ।

आपको बता दें कि न्यूटाउन का ये वो इलाका है जहां के कई घरों में बांग्लादेशी परिवार रहते थे, जो SIR के शुरू होने की खबर सुनकर बांग्लादेश भाग गए थे और अब इस बस्ती में आग लग गई।

वहीं, उत्तराखंड के चमोली में भी कई घरों में आग लगने की खबर है। चमोली की नीति घाटी के मेहरगांव में भीषण अग्निकांड से अफरा-तफरी मच गई। बुधवार रात करीब 9 बजे एक साथ कई घरों में आग लग गई। इस अग्निकांड में कई घर जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सूचना मिलते ही पास में मौजूद आईटीबीपी की टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई घर जलकर खाक हो चुके थे। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है।