IND vs SA : भारत ने 30 रन से जीता पांचवां टी20 मैच, 3-1 से हराकर नाम की सीरीज

Ind-T20-vs-SA-Won

अहमदाबाद : भारत ने पांचवां टी20 मुकाबला 30 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं टी20 सीरीज अपने नाम की। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 232 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए।

अहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं। कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन आए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव किया है। जॉर्ज लिंडे को एनरिक नॉर्त्जे की जगह मौका मिला है।

भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनिल बार्टमैन।