झारखंड : वृंदाहा वॉटरफॉल घूमने आई नाबालिक जोड़ी के साथ लूटपाट

Koderma-Tilaiyaa

रांची : झारखंड के कोडरमा से एक गंभीर सुरक्षा मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तिलैया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध वृंदाहा वॉटरफॉल घूमने गए एक नाबालिग जोड़े के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि हथियार के बल पर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया गया।

कोडरमा के जरगा पंचायत स्थित वृंदाहा वॉटरफॉल, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, अब अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। गुरुवार की सुबह, अपनी क्लासमेट के साथ बाइक से घूमने आए एक छात्र को दो मनचलों ने बीच रास्ते में घेर लिया।

आरोपियों ने सबसे पहले छात्र की बाइक की चाबी छीनी और फिर हथियार का डर दिखाकर छात्र और छात्रा के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें शर्मनाक कृत्य के लिए मजबूर किया और इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपियों की नजर नाबालिगों की जेब पर पड़ी।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्होंने 10 हजार रुपए की मांग की। डरे हुए छात्र ने अपने दोस्तों की मदद से 4,635 रुपए ऑनलाइन मंगवाकर आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किए। पैसे मिलने के बाद जब अपराधी वहां से चले गए, तो पीड़ित छात्र सीधे तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।