ताहेरपुर में प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर नहीं कर सका लैंड

PM-Modi-Helicopter

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में कोहरा छाया नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं. एक अधिकारी ने बताया कि कम विजिबिलिटी के कारण पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका. हेलीकॉप्टर वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया. प्रधानमंत्री रानाघाट के ताहेरपुर इलाके में रणनीतिक रूप से अहम स्थल से जनसभा को संबोधित करने वाले थे. यह रैली स्थल पास के बनगांव में नामशूद्र हिंदू समुदाय के गढ़ से कुछ ही दूरी पर है.

इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे का कार्यक्रम है जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे व उनका उद्घाटन करेंगे. उनकी यह यात्रा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच हो रही है.