असम : कार्बी आंगलोंग में फिर भड़की हिंसा, कई लोग घायल; लगा कर्फ्यू

violence-out-break-in-assam

दिसपुर : असम के कार्बी आंगलोंग में फिर हिंसा भड़क उठी है. हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हिंसा को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने 3 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा की आग अन्य जिलों में भी भड़क सकती है. बता दें कि प्रदर्शनकारी व्यावसायिक चराई आरक्षित (पीजीआर) और ग्राम चराई आरक्षित (वीजीआर) भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की मांग कर रहे हैं, जो ज्यादातर बिहार से हैं.

बता दें कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में अवैध कब्जाधारियों को चारागाह भूमि से बेदखल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने BNS की धारा 163 लागू कर दी है. यह आदेश बीते 22 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रभावी है. इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों द्वारा जातीय या सांप्रदायिक तनाव पैदा करने से रोकना और सार्वजनिक जीवन एवं संपत्ति की रक्षा करना है.

जिला मजिस्ट्रेट निरोला फांगचोपी द्वारा जारी आदेश में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध है. शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. रैलियां, धरना, मशाल जुलूस, पिकेटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन, पटाखे फोड़ना, भड़काऊ भाषण, पोस्टर या दीवार लेखन और बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग पूरी तरह वर्जित है. पुलिस, अर्धसैनिक बल और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी इस प्रतिबंध से मुक्त हैं. चिकित्सा आपात स्थिति में लोगों को छूट दी गई है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय (परीक्षाओं के लिए), सरकारी और निजी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे.