झारखंड : रांची में शैली ट्रेडर्स पर CID की छापेमारी, नशे के कफ सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा

Ranchi-CID

रांची : राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र स्थित शैली ट्रेडर्स में मंगलवार को झारखंड पुलिस की सीआईडी ने छापेमारी की। यह कार्रवाई नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में की गई। बताया जा रहा है कि शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल हैं, जिनके माध्यम से तुपुदाना स्थित गोदाम से झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में नशे का कफ सिरप सप्लाई किया जाता था।

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि करीब एक साल तक शैली ट्रेडर्स के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान अवैध कारोबार लगातार चलता रहा। जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में राजेश नामक व्यक्ति की अहम भूमिका रही है, जिसने कथित तौर पर सीआईडी के अधिकारियों से शुभम जायसवाल की मुलाकात करवाई। इसके बाद बड़ी डील होने और वसूली की बात सामने आई है।

सूत्रों का दावा है कि इस कथित सौदे के बदले में शुभम जायसवाल से महंगी यमाजाकि व्हिस्की गिफ्ट के तौर पर ली गई, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यहां तक कि दो बोतल व्हिस्की दिए जाने की भी चर्चा है। इस मामले की कड़ी गुजरात और धनबाद तक जुड़ी हुई है। 

गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बरवाडीह इलाके के एक गोदाम में छापेमारी की थी, जहां से 25 हजार से अधिक नशे के कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थीं। इस संबंध में बरवाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ था कि बरामद कफ सिरप नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

धनबाद पुलिस द्वारा जांच जारी ही थी कि तभी सीआईडी ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली। इसके बाद कथित रूप से राजेश के जरिए सौदेबाजी और वसूली का खेल शुरू हुआ। अब सीआईडी की छापेमारी के बाद पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल लोगों की भूमिका को लेकर जांच तेज होने की संभावना जताई जा रही है।