अब नहीं चलेगी सिर्फ दो कंपनियों की मर्जी, सरकार ने नई एयरलाइंस को दी मंजूरी

india-grants-noc-to-2-airlines

नई दिल्ली : जब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का सिस्टम लड़खड़ाया, तो हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर घंटों इंतजार करना पड़ा और कई अपनी मंजिलों तक नहीं पहुंच सके. इस संकट ने एक कड़वी सच्चाई हमारे सामने ला खड़ी की भारतीय एविएशन सेक्टर में गिने-चुने खिलाड़ियों का दबदबा है. लेकिन अब एक राहत भरी खबर है.

केंद्र सरकार ने इस एकाधिकार को तोड़ने और यात्रियों को बेहतर विकल्प देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने दो नई एयरलाइंस, ‘अल हिंद एयर’ और ‘फ्लाई एक्सप्रेस’ को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि आने वाले समय में आपको हवाई टिकटों की बुकिंग के लिए सिर्फ एक या दो कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

अब नहीं चलेगी सिर्फ दो कंपनियों की मर्जी : भारतीय आसमान पर फिलहाल दो बड़े समूहों का राज है इंडिगो और टाटा समूह (एयर इंडिया). अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो देश के भीतर उड़ान भरने वाले करीब 90 फीसदी यात्री इन्हीं दो समूहों की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जब किसी एक एयरलाइन में गड़बड़ी होती है, तो पूरा सिस्टम हिल जाता है और इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है.

इसी जोखिम को कम करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कमर कस ली है. उन्होंने बताया कि सरकार नई एयरलाइंस को प्रोत्साहित कर रही है ताकि बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़े. पिछले एक हफ्ते में मंत्रालय ने तीन नई कंपनियों की टीमों से मुलाकात की है. मंत्री जी का यह कदम साफ इशारा है कि सरकार अब बाजार में नए विकल्प खड़े करना चाहती है ताकि मनमाने किराए और लेटकतीफी से जनता को राहत मिल सके.

कौन हैं ये नए खिलाड़ी जो आसमान में भरने वाले हैं उड़ान : जिन दो कंपनियों को हरी झंडी मिली है, उनकी पृष्ठभूमि काफी दिलचस्प है. ‘अल हिंद एयर’ केरल स्थित अलहिंद ग्रुप का हिस्सा है, जो पहले से ही ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में बड़ा नाम है. वहीं, ‘फ्लाई एक्सप्रेस’ हैदराबाद की एक कंपनी है, जिसका अनुभव कुरियर और कार्गो सेवाओं में है.

इसके अलावा, ‘शंख एयर’ को पहले ही एनओसी मिल चुकी है. शंख एयर की योजना उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गोरखपुर को जोड़ने की है. यानी आने वाले समय में छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है. सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत पहले ही स्टार एयर और फ्लाई91 जैसी छोटी कंपनियां अपनी जगह बना रही हैं, और अब ये नए खिलाड़ी इसमें और जान फूंकेंगे.