भारत में तीन एयरलाइंस को मंजूरी, शंख एयर से लेकर अल-हिंद तक

Airplane-Airplance

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी दे दी है। शंख एयर, अल-हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस नाम से उड्डयन सेवाओं में एंट्री की मांग करने वाली इन कंपनियों के आने से जल्द भी भारत के नागर विमानन क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ सकती है। दरअसल, मौजूदा समय की बात करें तो भारत में मुख्यतः दो ही एयरलाइंस मुकाबले में हैं। 

इनमें से एक है इंडिगो, जिसके पास पहले ही भारत के 50 फीसदी उड़ान संचालन पर नियंत्रण है। वहीं, दूसरा नाम है एयर इंडिया का, जो कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ घरेलू बाजार में भी तेजी से जगह बना रही है।

इन दो बड़ी कंपनियों के अलावा स्पाइसजेट, अकासा, अलायंस एयर भारत के घरेलू बाजार में थोड़ी जगह रखते हैं। हालांकि, कुछ अभियानगत दिक्कतों के चलते मौजूदा समय में भारत की विमानन सेवाएं इंडिगो और एयर इंडिया पर ही निर्भर हैं। इसका एक असर हाल ही में इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बाद देखा गया था, जब हजारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंस गए थे।

ऐसे में सरकार अब घरेलू हवाई क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। इसी के चलते तीन एयरलाइन कंपनियों को मंजूरी भी दी गई है। अब नागर विमानन महानिदेशालय की तरफ से जरूरी निरीक्षण और मानकों की जांच किए जाने के बाद इन एयरलाइंस को जल्द ही भारत के आकाश में देखा जा सकता है।

जिन तीन कंपनियों को भारत के घरेलू बाजार में जल्द देखा जा सकता है, उनमें पहला नाम शंख एयर का है। शंख एयर को सितंबर 2024 में ही नागर विमानन मंत्रालय से संचालन की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी दे दिया था। बताया जा रहा है कि शंख एयर 2026 की पहली तिमाही में भारत के घरेलू बाजार में एंट्री कर सकता है।

शंख एयर की वेबसाइट के मुताबिक, इसकी स्थापना 2023 में श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने की थी। इस कंपनी का ध्येय वाक्य- वसुधैव कुटुम्बकम है। शंख एयर को मुख्यतः प्रदेश आधारित एयरलाइन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। इसका केंद्र उत्तर प्रदेश का लखनऊ और नोएडा होगा।

इसके अलावा एयरलाइन लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर के लिए सस्ती दरों पर उड़ानें मुहैया कराने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपनी विमानन सेवा के लिए बोइंग के अगली पीढ़ी के विमानों को रखने की बात कही है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके। यह एयरलाइन फुल सर्विस कैरियर के तौर काम करेगी। कंपनी अगले दो से तीन साल में 20-25 एयरक्राफ्ट का बेड़ा तैयार करेगी।

शंख एयर के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा है, जो कि शंख एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। इस कंपनी की स्थापना 2022 में हुई और यह निर्माण कार्य में लगने वाले उत्पादों, सेरेमिक्स, कॉन्क्रीट और होलसेल उत्पादों की बिक्री-खरीद से जुड़ी है।

नागर विमानन मंत्रालय राममोहन नायडू ने अल-हिंद एयर को भी संचालन की मंजूरी दे दी है। अल-हिंद का केंद्र केरल होगा और यह कंपनी भी अगले साल की शुरुआत में संचालन शुरू कर सकती है। इस कंपनी का मालिकाना हक कोझिकोड आधारित अल-हिंद ग्रुप के पास है, जिसका सफर 1992 में अल-हिंद टूर एंड ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए हुआ था। अल-हिंद एयर को पहले जून 2025 तक संचालन शुरू करना था, हालांकि नियामकों की ओर से देरी हुई है।