धनबाद : असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट, धनबाद में आज वार्षिक कैंसर सर्वाइवर्स डे 2025 का आयोजन अत्यंत गरिमामय, भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में किया गया। यह कार्यक्रम उन कैंसर योद्धाओं को समर्पित था, जिन्होंने कठिन उपचार, मानसिक संघर्ष और शारीरिक पीड़ा के बावजूद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को परास्त कर जीवन की नई शुरुआत की।
गरिमामयी उपस्थिति : इस अवसर पर असर्फी समूह के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्थान के CEO हरेंद्र सिंह ने स्वयं कैंसर वॉरियर्स को सम्मान पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में Director उदय प्रतापो सिंह, Executive Director महेर खत्री तथा President – Growth & Development सुभांशु रॉय की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।
चिकित्सकों की उपस्थिति : कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बिप्लब मिश्रा, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. आशुतोष पराशर, डॉ. मौझुरी नंदी, डॉ. संदीप शर्मा एवं डॉ. प्रियंका असावा उपस्थित रहे। सभी चिकित्सकों ने कैंसर सर्वाइवर्स के साहस, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण को नमन किया।
सम्मान एवं संदेश : पिछले एक वर्ष में उपचार के बाद स्वस्थ हुए अनेक कैंसर सर्वाइवर्स को कैंसर वॉरियर मेडल एवं सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान केवल मरीजों की जीत का प्रतीक नहीं था, बल्कि उन डॉक्टरों और उस संस्थान की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण था, जिसने मरीज और स्वस्थ जीवन के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट और सशक्त रहा कैंसर लाइलाज नहीं है। समय पर जांच और सही उपचार से कैंसर को हराया जा सकता है।
इस अवसर पर यह जानकारी भी साझा की गई कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीज केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट में कैंसर उपचार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
असर्फ़ी कैंसर इंस्टीट्यूट आज केवल धनबाद ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के लिए अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञों और समग्र कैंसर उपचार सुविधाओं के साथ एक भरोसेमंद कैंसर केयर केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है।
यह आयोजन समाज के लिए एक आवश्यक और प्रभावशाली संदेश लेकर आया कैंसर से डर नहीं, जागरूकता और समय पर इलाज ही जीत की कुंजी है।
