दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइव आकर विरोधियों को ललकारा, विरोधी गैंग ने कर दी हत्या

Crime-Police-odissa

नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिमी जिले के साउथ कैंपस क्षेत्र में हत्या का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर मोती बाग में युवक कौशल (20) ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह वीडियो डालकर अपने दुश्मनों को खुद की हत्या करने के लिए ललकारा। उसने लाइव आकर कहा कि मैं डीडीए के पार्क में खड़ा हूं…मुझे मारना चाहते हो तो यहां आ जाओ, चाहे मुझे चाकू मारो या चाहे गोली मार दो। इस वक्त पार्क में अकेला हूं और कोई भी मौजूद नहीं है।

इतना सुनते ही उसके विरोधी मौके पर आ गए। जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार हमलावरों ने कौशल व उसके दोस्त कार्तिक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया। वहीं हमले में घायल कार्तिक की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने बताया की शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास दोनों युवक घर के पास स्थित उक्त पार्क में मौजूद थे।

इसी दौरान उनकी कुछ लड़कों से कहासुनी हुई और फिर आरोपी लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों को वारदात की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। सुबह स्थानीय लोग पार्क में पहुंचे वारदात की जगह पर खून फैला हुआ था।

बताया कि यह पार्क चारों तरफ से खुला है और हर तरफ से लोगों की आवाजाही रहती है। कौशल शास्त्री मार्केट झुग्गी बस्ती में रहने वाला कौशल राजौरी गार्डन स्थित प्ले स्कूल में घरेलू सहायक का काम करता था। कार्तिक ओखला स्थित एक निजी कंपनी में साफ सफाई का काम करता है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आराेपियों की पहचान करने की कोिशश कर रही है। शुरुआती जांच में रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई रही है।