राजस्थान : चूरू में भीषण रोड एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Jharkhnhd-Accident-churu

चूरू : राजस्थान के चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम करीब 5:30 बजे कातर और तेहनदेसर के बीच एक कॉलेज के पास हुआ, जहां बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

थानाधिकारी चौथमल ने बताया कि बोलेरो सांडवा से लालगढ़ (चूरू) की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर नोखा (बीकानेर) से सांडवा की तरफ आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

हादसे में लालगढ़ निवासी उम्मेद सिंह (55), प्रहलाद सिंह (35), राजू कंवर (35) पत्नी मदन सिंह और दिलीप सिंह (25) निवासी श्यामसर (नागौर) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मदन सिंह राजपूत, भैरों सिंह, नारायण सिंह और प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सांडवा पीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं और वे किसी पारिवारिक विवाद में समझौता कराने गए थे।

हादसे के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मृतकों के शव सांडवा पीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में मदन सिंह ने अपनी पत्नी राजू कंवर और भाई प्रहलाद सिंह को खो दिया, जबकि स्वयं और उनका बेटा भैरों सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पर सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।