रांची : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 से 30 दिसंबर तक झारखण्ड के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रांची की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट के मूड में है। उनकी सुरक्षा और कार्यक्रमों के संचालन को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किए गए हैं।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लोकभावन तक सडक के दोनों तरफ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बेरिकेडिंग किया गया है। इससे सुरक्षा के दृष्टि से राष्ट्रपति के काफिले किसी तरह की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो पाए। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एंबुलेंस, दमकल और अन्य आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को इन प्रतिबंधों से पूरी छूट दी जाएगी।
28 दिसंबर को शाम चार बजे से रात 8.30 बजे तक सभी छोटे बड़े मालवाहक वाहन, बसें और सवारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। रातू और काठीटांड की ओर जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड का उपयोग करेंगे।
हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास और लोक भवन मार्ग पर दोपहर दो बजे से रात 8.30 बजे तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
29 दिसंबर को सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात 8.30 बजे तक वाहनों का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा। नया सराय रिंग रोड से रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़े वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी। जमशेदपुर और बुंडू की ओर से आने वाले वाहन टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
खरसीदाग ओपी से सदाबहार चौक के बीच भी बड़े वाहनों और बसों का परिचालन नहीं होगा। रांची के ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार तीन दिनों तक अलग अलग समय पर शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मार्गों को भी अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जा सकता है।
