झरिया : सुदामडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। होटल ‘सेवन डेज’ के समीप खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक के टकरा जाने से दो युवकों की जान चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
तेज रफ्तार बनी काल : जानकारी के अनुसार, सिंदरी की ओर से एक हाई-स्पीड रेसिंग बाइक पर सवार होकर दो युवक सिंदरी की ओर आ रहे थे। होटल सेवन डेज के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
मौके पर एक ने तोड़ा दम, दूसरे की अस्पताल जाने के क्रम में मौत : इस भीषण टक्कर में नुनूडीह निवासी रितेश मोदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक जीतू पासवान को आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चासनाला सीएचसी (CHC) ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जैसे ही दुर्घटना की खबर मृतकों के परिजनों तक पहुँची, अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
