साजिद खान का हुआ एक्सीडेंट, सर्जरी के बाद बहन फराह खान ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Director-Sajid-Khan

मुंबई : फिल्ममेकर साजिद खान का शनिवार को मुंबई में एक फिल्म शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हुआ, वह बुरी तरह घायल हुए। इसके बाद उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई। रविवार को सर्जरी भी हुई। अब साजिद कैसे हैं, इस बारे में उनकी बहन फराह खान ने बताया है।

एकता कपूर प्रोड्यूस एक फिल्म के सेट पर साजिद खान का एक्सीडेंट हुआ, पैर में फ्रैक्चर हुआ। इसके बाद फिल्ममेकर को सर्जरी कराने की सलाह दी गई। रविवार को साजिद खान का ऑपरेशन भी हुआ। इस खबर की पुष्टि फराह खान यानी साजिद की बहन ने की है। हिंदुस्तान टाइम्स को फराह खान ने बताया, ‘सर्जरी हो गई है, साजिद बिल्कुल ठीक हैं।’

साजिद खान ने बतौर निर्देशक ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल 1 और 2’ जैसी फिल्में बनाईं। इसके अलावा उन्होंने ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशकल्स’ जैसी फिल्में भी बनाईं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की तो कुछ फ्लॉप भी हुईं।

2018 में साजिद पर यौन उत्पीड़न के आरोप कई महिला कलाकारों ने लगाए। इन अभिनेत्रियों में शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी, सिमरन सूरी जैसे नाम शामिल रहे। यहां तक कि इस मामले में साजिद खान पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक साल का बैन भी लगाया। 

ऐसा होने के कारण साजिद का करियर खत्म होने के कगार पर पहुंच गया था। अपने खत्म होते हुए करियर को बचाने के लिए साजिद ने टीवी का सहारा लिया। वह सलमान खान के रियालिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए।