धनबाद : नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा सख्त, सीसीआर ने बाइक से निकाला फ्लैग मार्च

ccr-bike-flag-march

धनबाद : नए साल के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सोमवार को सीसीआर की ओर से बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीसीआर इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम शहर के विभिन्न इलाकों में घूमी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि शहर के सुनसान इलाकों में नशा करने और अड्डेबाजी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को पकड़कर नजदीकी थाना भेजा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि नए साल को लेकर लोग बड़ी संख्या में खरीदारी, पिकनिक और अन्य आयोजनों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने और असामाजिक तत्वों में डर कायम करने का प्रयास किया जा रहा है।