बिहार : सेल्स टैक्स का चपरासी भी लेता है 75 हजार घूस!

Sail-Tax

सहरसा : बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निगरानी विभाग का एक्शन लगातार जारी है। ताजा मामला सहरसा का है, जहां सोमवार को सेल टैक्स ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निगरानी की टीम ने एक चपरासी को 75,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम शंकर कुमार है, जो सहरसा अंचल के राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के कार्यालय में चपरासी है।

निगरानी डीएसपी पवन कुमार (द्वितीय) ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के टायर व्यवसायी सिराजुल होदा ने 17 दिसंबर को विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित दुकानदार का आरोप था कि सेल टैक्स विभाग ने 8 मार्च 2025 को उनका ‘बैंक ऑफ इंडिया’ का करंट अकाउंट फ्रीज कर दिया था।

जब व्यवसायी ने ऑफिस जाकर छानबीन की, तो उन पर 12 लाख रुपये का बकाया दिखाया गया। पीड़ित ने सीए के माध्यम से बताया कि उनका टैक्स जमा है। इसके बाद विभाग ने 2 लाख 49 हजार रुपये का ब्याज जोड़कर बकाया भरने को कहा। व्यवसायी का आरोप है कि बाद में इसे ‘मानवीय भूल’ बताकर सेटल करने के नाम पर घूस मांगी गई।

पीड़ित सिराजुल होदा के मुताबिक, अकाउंट से होल्ड हटाने के नाम पर पहले 1 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। बाद में 75,000 रुपये में सौदा तय हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार ने ही कहा था कि, शंकर कुमार (चपरासी) से मिल लो और उसे रुपये दे दो।

शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार को निगरानी विभाग की 15 सदस्यीय टीम सहरसा स्थित राज्य कर संयुक्त आयुक्त के कार्यालय पहुंची। जैसे ही चपरासी शंकर कुमार ने रिश्वत के 75 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।