गुजरात : साणंद में पथराव के बाद तनाव, दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश का मामला

stone-pelting-in-gujarat

अहमदाबाद : गुजरात के साणंद में दो गुटों के बीच टकराव बढ़ने पर पथराव किए जाने की खबर है। तनाव बढ़ने पर मौके पर पहुंची गुजरात पुलिस की टीम ने कई लोगों को अपनी गिरफ्त में भी लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है। कई लोगों को एहतियातन हिरासत में भी लिया गया है।

तनाव बढ़ने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा : स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका में सोमवार को पथराव हुआ। मंगलवार को हालात और खराब हो गए, जब गांव में एक जगह पर आगजनी की गई।अहमदाबाद में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। तनाव बढ़ने की आशंका के बीच पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घटना में शामिल 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

गांव में दोबारा पत्थरबाजी हुई, पुलिस ने ड्रोन से पकड़े दोषी : स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अहमदाबाद की साणंद तालुका के कलाना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई। मामला सोमवार रात से शुरू हुआ था। मंगलवार सुबह हालात फिर से तब बिगड़ गए, जब गांव में दोबारा से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को काबू में किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने ड्रोन की मदद से खेतों में छिपे असामाजिक तत्वों को ढूंढ निकाला। अब तक इस मामले में कुल 42 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।