मोतिहारी : मोतिहारी में पुलिस को एक ऐसी शिकायत मिली, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। आमतौर पर थानों में चोरी, मारपीट या किसी गंभीर अपराध की शिकायत आती है, लेकिन इस बार एक व्यक्ति अपनी बिल्ली की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। यह बिल्ली कोई साधारण जानवर नहीं थी, बल्कि उसके मालिक के लिए परिवार का एक अहम सदस्य थी।
पूरा मामला मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के मिसकॉट मोहल्ले से जुड़ा है। यहां रहने वाले राजेश कुमार ने अपनी पालतू बिल्ली के लापता होने की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है। राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बिल्ली केवल एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थी। वह बेहद सुंदर और आकर्षक थी और घर के सभी सदस्यों का उससे गहरा लगाव हो गया था।
राजेश कुमार के अनुसार, 24 दिसंबर को उनकी बिल्ली अचानक घर से गायब हो गई। इसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बिल्ली के लापता होने से घर का माहौल पूरी तरह उदास हो गया है। राजेश ने जब नगर थाने में आवेदन दिया, तो उसे पढ़कर थानेदार भी कुछ पल के लिए हैरान रह गए।
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया, बल्कि पीड़ित के साथ हमदर्दी दिखाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने सभी गश्ती दलों को बिल्ली की फोटो उपलब्ध करा दी। अब पुलिस अपने इलाके में अपराधियों के साथ-साथ उस बिल्ली की तलाश भी कर रही है।
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं है, बल्कि आम लोगों की भावनाओं को समझना भी है। मोतिहारी पुलिस द्वारा बिल्ली ढूंढने की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चौक-चौराहों पर लोग इस अनोखे मामले की खूब चर्चा कर रहे हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मोतिहारी पुलिस उस बिल्ली को ढूंढ पाती है या नहीं।
