धनबाद : राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं के बाद धनबाद जिला प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग और गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के आलोक में धनबाद में नए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना की गयी है.
आदेश के अनुसार सिमरिया (चतरा) में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित रहे सन्नी राज को स्थानांतरित करते हुए धनबाद जिला परिषद में उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं छतरपुर (पलामू) में अनुमंडल पदाधिकारी रहे आशीष गंगवार को धनबाद नगर निगम का नया नगर आयुक्त बनाया गया है. इसी क्रम में प्रतीक्षारत अधिकारी लोकेश बारंगे को अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पुलिस प्रशासन में भी बदलाव हुआ है. धनबाद रेल एसपी के पद पर कार्यरत आइपीएस अधिकारी कैलाश करमाली को स्थानांतरित करते हुए रांची स्थित गृह रक्षा वाहिनी में नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनके स्थान पर अभी को रेल प्रभार नहीं दिया गया है.
जबकि आदेश के अनुसार धनबाद के उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा तथा धनबाद के एसडीओ राजेश कुमार को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया और अगली पदस्थापना तक इन्हें कोई नयी जिम्मेदारी नहीं दी गयी है.
