यूपी : काशी-अयोध्या में 3 KM लंबी लाइनें, खाटूश्यामजी में घंटों इंतजार के बाद दर्शन

Viswanath-Temple

लखनऊ : पूरी दुनिया नए साल का स्वागत कर रही है। न्यूज़ीलैंड से लेकर न्यू जर्सी तक अलग-अलग अंदाज़ में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। भारत में जहां लोगों ने आधी रात तक नए साल के स्वागत का जश्न मनाया तो अब सुबह 4 बजे से मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग नए सार का स्वागत अपने आराध्य की उपासना से करना चाहते हैं। हर तरफ भक्ति का सैलाब दिख रहा है। आधी रात से ही मंदिर के बाहर लाखों भक्ति की लाइन लगी हुई है।

लोग नए साल के पहले दिन की शुरुआत अपने भगवान के दर्शन के साथ कर रहे हैं। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, शिरडी, अमृतसर में लाखों लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं। नए साल के मौके पर मंदिरों में भी भव्य तैयारियां की गई हैं। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों में भगवान के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। अयोध्या में रामलला और काशी में बाबा विश्वनाथ में दर्शन के लिए 2-2 किमी लंबी लाइनें और 3 किमी तक बैरिकेडिंग की गई है। दर्शन के लिए 10 सेकेंड से कम समय मिल रहा है।

नई भाषा में जिन्हें GEN Z कहा जाता है, युवाओं की टोलियां सनातनी रंग में सराबोर है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की दूसरी वर्षगांठ पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। राम मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, अंगद टीला, हनुमानगढ़ी, रामपथ और सरयू घाट पर भक्तों की भारी भीड़ है।