लखनऊ : साल 2025 हम सभी को टाटा बोलकर चला गया है और अब हम सभी 2026 में पहुंच गए हैं। रात 12 बजते ही कई लोगों ने इस नए साल का खूब जोश के साथ स्वागत किया होगा। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 2026 की शुरुआत की होगी। हर कोई नए साल का स्वागत इस उम्मीद से करता है जो उनके जो सपने पिछले साल पूरे नहीं हुए, वो इस साल में हो जाएं।
इसके अलावा भी लोगों की अलग-अलग उम्मीदें होती हैं हर नए साल से। लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी नए साल की बधाई इसी तरह देते हैं कि उनके लिए यह नया साल बहुत अच्छा रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी लोगों को नए साल की बधाई दी है लेकिन अपने अंदाज में दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पोस्ट बनाया है जिसमें लिखा है, ‘साल को आगे बढ़ाएं, गलतियों को नहीं।’ उसी पोस्ट में नीचे बताया है कि 2025 में ऐसा क्या किया जो 2026 में नहीं करना है।
पोस्ट के मुताबिक पुलिस ने लोगों को ट्रिपलिंग करने, बिना हेलमेट के सफर करने, ड्रिंक एंड ड्राइव करने, ओवरस्पीडिंग करने और ड्राइविंग के दौरान फोन चलाने से मना किया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘टकराव(Collision) के बजाय समाधान(Resolution) चुनें। Party आधी रात को खत्म हो जाती है मगर जिम्मेदारी नहीं। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें, साल को आगे बढ़ाएं, गलतियों को नहीं।’
आप अगर सोशल मीडिया यूजर हैं तो फिर आप आज जितनी बार सोशल मीडिया की गलियों में जाएंगे, आपको उतनी बार नए साल से जुड़े पोस्ट दिखेंगे। कभी किसी नेता का पोस्ट तो कभी अभिनेता का पोस्ट दिखेगा। कभी ऐसे पुलिस के पोस्ट तो कभी आम लोगों के नए साल के पोस्ट दिखेंगे। आज दिन भर सोशल मीडिया पर यही सब छाया हुआ नजर आएगा।
