नए साल की सुबह महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर हुआ महंगा तो PNG गैस हुई सस्ती

LPG-Gas

नई दिल्ली : नया साल आमतौर पर राहत और खुशखबरी लेकर आता है, लेकिन 1 जनवरी 2026 की सुबह गैस उपभोक्ताओं के लिए मिली-जुली खबर लेकर आई है। जहां एक तरफ होटल, ढाबे और कारोबारियों के लिए इस्तेमाल होने वाला कॉमर्शियल LPG सिलेंडर अचानक महंगा हो गया, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के घरों में पाइप से आने वाली PNG गैस सस्ती हो गई। यानी किचन बजट पर एक तरफ दबाव बढ़ा है, तो दूसरी तरफ थोड़ी राहत भी मिली है। आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन गैस के मोर्चे पर क्या बदला और आपकी जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा।

नए साल पर कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1,580.50 रुपये का था। यानी सीधे 111 रुपये की बढ़ोतरी।

इस बढ़ोतरी से होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग और छोटे कारोबारियों की लागत बढ़ना तय माना जा रहा है, जिसका असर आगे चलकर खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर भी पड़ सकता है। आम घरों के लिए राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पहाड़ी और दूर-दराज इलाकों में कीमतें पहले की तरह ऊंची बनी हुई हैं, लेकिन कम से कम नए साल की शुरुआत में घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं डाला गया है। दूसरी ओर, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है। IGL ने घरेलू PNG गैस की कीमत 0.70 रुपये प्रति SCM घटा दी है। नए रेट इस प्रकार हैं-

यह कटौती PNGRB द्वारा पाइपलाइन टैरिफ में किए गए बदलाव के बाद संभव हुई है, जिससे गैस ट्रांसपोर्टेशन सस्ता और ज्यादा पारदर्शी हुआ है।