धनबाद : कोयलांचल धनबाद में नए साल के पहले दिन की सुबह सड़क दुर्घटना से शुरू हुई। गुरुवार की सुबह बरवा अड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय के समीप एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचलते हुए खंभे से जा टकराई। जिससे एक युवक और एक महिला को गंभीर चोटें आयी। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जबकि कार में सवार लोग फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बरवाअड्डा की ओर से एक टाटा नेक्सन कार संख्या JH 10 CW 2386 तीव्र गति से मेमको मोड़ के तरफ जा रही थी। उस वक़्त सड़क किनारे सुशनीलेवा निवासी रफीक अंसारी नामक युवक अपने एक महिला रिश्तेदार के साथ बस के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने दोनों महिला-पुरुष को कुचलते हुए पास के बिजली खम्भे से जा टकराई।
घटना के बाद कार पर सवार लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गए। जबकि आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को पास के असर्फी अस्पताल ले गए। जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त काट लिया है।
