यूपी : भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन, कल ही था जन्मदिन

bjp-mla-shyam-bihari-lal

लखनऊ : उत्तर प्रदेश से दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। राज्य के बरेली जिले के फरीदपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, विधायक श्याम बिहारी लाल को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद शुक्रवार को मेडिसिटी में उनका निधन हो गया। दुखी कर देने वाली जानकारी ये भी सामने आई है कि गुरुवार को ही विधायक श्याम बिहारी लाल का जन्मदिन था।

कैसे हुआ विधायक का निधन : बरेली मे बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आज निधन हो गया। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और फरीदपुर विधानसभा इलाके से बीजेपी के दूसरी बार निर्वाचित विधायक श्याम बिहारी लाल की बरेली के सर्किट हाउस में अचानक ही तबीयत खराब हो गई। उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत पर तुरंत ही बरेली के मेडिसिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है सर्किट हाउस में आज दोपहर को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे थे और एक बैठक चल रही थी। इसी दौरान विधायक श्याम बिहारी लाल को  सीने में तेज दर्द उठा। हालत गंभीर देख सहयोगियों में हड़कंप मच गया। बिना देरी किए उन्हें मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए तमाम चिकित्सकीय प्रयास किए, लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। काफी प्रयासो के बाद भी डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

एक दिन पहले ही बर्थडे मनाया था : दुखद संयोग रहा कि श्याम बिहारी लाल ने एक दिन पहले ही अपना बर्थडे मनाया था। वह फरीदपुर विधानसभा इलाके से बीजेपी के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने थे। इसके साथ ही वह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत रहे। परिवार में उनकी दो बेटियां एक बेटा और पत्नी मंजूलता हैं।

सीएम योगी ने दुख जताया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक श्याम बिहारी लाल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- “जनपद बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”।