बिहार : दो मासूमों की मौत का सनसनीखेज खुलासा, मां ने ही लड्डू में जहर देकर ली बच्चों की जान

Bihar-Aurangabad

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड अंतर्गत खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव से दो मासूम बच्चों की मौत का ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। मामले की जांच में सामने आया कि जिन बच्चों की मौत पर पूरा गांव शोक में डूबा था, उनकी मौत की जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि उनकी अपनी मां ही निकली।

घटना 8 दिसंबर 2025 की है, जब दिव्यांशु कुमार (8) और उसकी आठ माह की बहन अंशिका कुमारी की मौत जहरीला लड्डू खाने से हो गई थी। उस समय बच्चों की मां ने पुलिस को बताया था कि घर के बाहर खेल रहे बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लड्डू दिया था, जिसे उसने खुद खाया और बहन को भी खिला दिया। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान दाउदनगर के अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।

दोनों बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अनुसंधान के दौरान मां के बयान और परिस्थितियों में विरोधाभास सामने आने लगे। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी चलने लगीं। पुलिस के अनुसार, शुरूआत में मां लगातार गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई।

घटना के 28 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों बच्चों की हत्या के आरोप में उनकी मां संयुक्ता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। वह पथरा गांव निवासी रवि कुमार की पत्नी है, जबकि उसका पति बाहर काम करता है। पुलिस के अनुसार, मां ने ही दोनों बच्चों को जहर देकर मारने की बात स्वीकार की है।

दाउदनगर के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि पति से घरेलू विवाद के कारण उसका अक्सर झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी पति से फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने गेहूं में देने के लिए छत पर रखी जहर की गोली को लड्डू में मिलाकर दोनों बच्चों को खिला दिया।

जहर खाने के बाद आठ माह की अंशिका की तबीयत तुरंत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं दिव्यांशु की हालत गंभीर होने पर उसे रात में ही दाउदनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मध्यरात्रि में उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला को जेल भेज दिया है।