राजस्थान : भीलवाड़ा के स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच युवतियां सहित नौ लोग गिरफ्तार

Bhilwada-Spa-Cerntre-Sex-Racket

भीलवाड़ा : राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। देर रात पटेल नगर स्थित मानसरोवर झील के पास संचालित मानसरोवर सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने पांच युवतियों सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी शिकायत : सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (पीटा एक्ट) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं।

पुलिस ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश : पुलिस उप अधीक्षक (सिटी) सज्जन सिंह के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। कार्रवाई के तहत एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। काउंटर पर मसाज की दर तय होने के बाद 500 रुपये एडवांस लिए गए और ग्राहक को केबिन में भेजा गया।

मसाज के दौरान युवती की सौदेबाजी ने खोला राज : केबिन में मसाज के दौरान युवती ने देह व्यापार को लेकर सौदेबाजी की। तय संकेत मिलते ही बाहर तैनात पुलिस टीम ने तुरंत स्पा सेंटर पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को दिल्ली, एक को उदयपुर और एक को थाईलैंड की निवासी बताते हुए हिरासत में लिया।

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : इसके साथ ही ग्वालियर निवासी ग्राहक पराग चतुर्वेदी, दाथल निवासी कैलाश जाट, स्पा सेंटर संचालक कलिंजरी शाहपुरा हाल नया बापूनगर भीलवाड़ा निवासी रामरतन कुमावत और हेल्पर जगदीश प्रजापत को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

कार्रवाई पर पुलिस ने क्या कहा? : पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और शहर में ऐसे अन्य स्पा सेंटरों के जरिए भी अवैध गतिविधियां तो नहीं चलाई जा रही हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।