रांची : झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसआईआर से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट–2 की ट्रेनिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। के. रवि कुमार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पुनरीक्षण कार्यों और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने और इसकी विश्वसनीयता और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सहयोग लेने की सलाह दी। इसके तहत राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बूथ लेवल एजेंट–2 को गहन पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जाना अनिवार्य है।
के रवि कुमार ने कहा कि बीएलए –2 के लिए यह प्रशिक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में बीएलए –2 को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाए। यदि बीएलए –1 भी इस प्रशिक्षण में शामिल होना चाहें, तो उन्हें शामिल किया जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बीएलए –2 का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लेना है। प्रशिक्षण हेतु सभी जिलों को राज्य स्तर से पीपीटी और प्रशिक्षण की रूप-रेखा उपलब्ध करा दी जाएगी।
