नवी मुंबई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम इस जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, दिल्ली चार में से तीन मुकाबले हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 62 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 10 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 18.2 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
शेफाली के अलावा दिल्ली के अन्य बल्लेबाजों को करना पड़ा संघर्ष : पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहली ही ओवर में लिजेल ली और एल. वोल्वार्ड्ट के विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजने कप, निकी प्रसाद और मिन्नू मणि भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं, जिससे दिल्ली का स्कोर 8.1 ओवर में 74 रन पर छह विकेट हो गया। ऐसे मुश्किल हालात में शेफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने निकी प्रसाद (12) के साथ 59 रन और बाद में स्नेह राणा (22) के साथ 34 रनों की अहम साझेदारी की। शेफाली ने 41 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन बनाकर तेजी दिखाई, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए।
मंधाना और जॉर्जिया ने दिलाई टीम को जीत : 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही और ग्रेस हैरिस तीसरे ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। मंधाना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 61 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 96 रन बनाए, जबकि वॉल ने संयमित शुरुआत के बाद तेजी पकड़ते हुए 42 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। मंधाना के आउट होने तक मैच लगभग आरसीबी की पकड़ में आ चुका था। अंततः आरसीबी ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाकर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।
