धनबाद : कोलफील्ड एकडेमी के संस्थापक स्व. विश्वनाथ गिरी की मनी पुण्यतिथि, गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

b.n.giri-death-anniversary

धनबाद : जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद सह कोल फील्ड एकडेमी के संस्थापक-प्रिंसिपल स्व. विश्वनाथ गिरि की दूसरी पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। सरायढेला में अवस्थित कोल फील्ड एकडेमी में  श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमे गणमान्य लोग, चिकित्सक-प्रोफेसर, पूर्ववर्ती छात्र समेत जिले के विभिन्न वर्गों के लोगों ने स्व. विश्वनाथ गिरि को याद किया और उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया। श्रद्धांजलि सभा में भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ।

इस संबंध में स्व. बी एन गिरी के पुत्र नवीन गिरि ने बताया कि कोलफिल्ड स्कूल ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल और कोलफील्ड एकडेमी के संस्थापक सह जाने-माने शिक्षाविद बीएन गिरि का निधन वर्ष 2024 में 19 जनवरी को हुआ था। सत्तर के दशक में धनबाद में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरुआत करने वाले बीएन गिरि ने अपना पूरा जीवन कोयलांचल के नौनिहालों को शिक्षा उपलब्ध कराने में जुटे रहे। उनके इस प्रयास से कई होनहार छात्र वर्तमान में डॉक्टर-प्रोफेसर-सिविल सर्विसेज कम्पलीट कर देश में महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. अमिता बागची, पीयूष कौशल, मनोज वर्मा, आलोक वर्मा, राजीव सिंह सहित कोल फील्ड स्कूल परिवार के सभी सदस्य तथा जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।