यूएई के राष्ट्रपति पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

uae-president-visit-india

नई दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत के आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहयान का स्वागत किया। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने अल नाहयान का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। शेख मोहम्मद बिन जायद की इस यात्रा को भारत-यूएई के बीच मजबूत होते संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग, व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

एक कार में रवाना हुए पीएम मोदी : दोनों नेताओं के बीच स्वागत समारोह के दौरान दोस्ताना बातचीत भी हुई। स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद साथ ही एक ही कार में एयरपोर्ट से रवाना हुए, जिससे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और दोस्ताना संबंधों को दर्शाया गया।

इस दौरे को भारत-यूएई के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। यह यात्रा भारत और यूएई के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों को और बढ़ावा देने के लिए की जा रही है।