पटना : बिहार की राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने गंगा किनारे एक चार माह के दुधमुंहे बच्चे का कटा हुआ सिर बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस मासूम बच्चे के धड़ की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि यह मामला नरमुंड बली या नरबलि से जुड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। नदी थाना प्रभारी ने बताया कि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजन उसे गंगा नदी में प्रवाहित कर देते हैं। संभव है कि किसी जानवर द्वारा शव को खींचकर किनारे लाया गया हो। हालांकि उन्होंने हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के पास गंगा किनारे सड़क के समीप स्थानीय लोगों ने लगभग चार माह के मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर देखा। सूचना मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से सिर को धड़ से अलग किया गया है, उससे प्रतीत होता है कि बच्चे की बेरहमी से हत्या की गई है। कुछ लोगों ने इसे नरमुंड बली से जोड़कर भी देखा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के धड़ की तलाश के लिए आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से बच्चे का सिर धड़ से अलग किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि आसपास के थानों से लापता बच्चों की सूची भी मंगाई जा रही है, ताकि किसी भी संभावना की गहन जांच कर पुष्टि की जा सके। फिलहाल बच्चे के कटे हुए सिर को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस जघन्य वारदात को किसने और कैसे अंजाम दिया। इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
