झारखंड : बोकारो में जंगली हाथियों का आतंक, युवक को कार से खींचकर खेत में बेरहमी से कुचला; हुई मौत  

Bokaro-Elephant-Issue-Death

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोमिया थाना क्षेत्र के कंडेर गांव के पास बीती रात हाथियों ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। हाथियों के एक झुंड ने एक चलती कार को रोककर उसमें सवार युवक को बाहर खींच लिया और बेरहमी से कुचलकर उसकी जान ले ली।

सब्जी बेचकर लौट रहा था युवक : मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है, जो पेशे से एक सब्जी विक्रेता था। जानकारी के अनुसार, रविंद्र हर रोज की तरह रामगढ़ से सब्जी बेचकर अपनी ओमनी कार से वापस अपने गांव कंडेर लौट रहा था। जैसे ही वो सिमराबेड़ा महतो टोला के पास पहुंचा, हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया।

कार से खींचकर खेत में ले गए हाथी : प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, हाथियों ने युवक को कार से बाहर घसीटा और पास के खेत में ले जाकर बुरी तरह कुचल दिया। रविंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिमराबेड़ा के पास कुछ ग्रामीणों ने उसे जंगली हाथियों की मौजूदगी की चेतावनी देते हुए आगे न जाने की सलाह दी थी, लेकिन घर पहुंचने की जल्दी में वह नहीं रुका और इस भीषण हादसे का शिकार हो गया।

वन विभाग के खिलाफ आक्रोश : इस घटना के बाद पूरे इलाके के राहगीरों और ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति गहरा रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन विभाग की ओर से न तो हाथियों को भगाने के ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं और न ही सुरक्षा के कोई सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।