धनबाद : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

dhanbad-dead-body

धनबाद : कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने जैसे ही युवक के लटकते शव को देखा तो उन्होंने घटना की सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौजूद लोगों से पूछताछ की।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक की कोई पहचान नहीं हो सकी। मृतक की जेब से एक रेलवे की आसनसोल से अंडाल की टिकट सहित कुछ रुपए पाए गए। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन से कोलियरी साइडिंग जाने वाली रेल लाइन के समीप एक अज्ञात युवक नायलॉन रस्सी के सहारे पेड़ से फांसी पर लटका हुआ है।

पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

वहीं पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि अज्ञात शव पाया गया है इसकी पहचान में जुटे हुए है जैसे ही पहचान होती है तो करवाई और भी सक्रियता से कर सकेंगे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।