झारखंड : जसीडीह में रेलवे फाटक पर हादसा; ट्रेन और ट्रक की टक्कर, एक घायल

train-truck-accident

देवघर : झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह इलाके में एक रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रेन और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई और जोरदार भिड़ंत हो गई। कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

ट्रेन की टक्कर से एक ट्रक और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त : रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह देवघर जिले के जसीडीह-हावड़ा मेन लाइन पर एक ट्रेन और एक ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रेन की टक्कर से एक ट्रक और दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं और एक बाइक सवार घायल हो गया। अभी तक किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। यह हादसा रोहिणी में नवाडीह रेलवे गेट के पास हुआ।

एक घंटे तक प्रभावित रहा रेल यातायात : हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा के लिहाज से डाउन लाइन और अप लाइन दोनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। यह हादसा सुबह करीब 9:38 बजे हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब एक घंटे से अधिक समय तक रेल यातायात प्रभावित रहा। इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसनसोल रेलवे डिवीजन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां के रेल अधिकारियों से घटना की सारी जानकारी ली। रेलवे  प्रशासन ने ट्रेक को साफ किया, इसके बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी। सुबह लगभग 10:55 बजे अप लाइन को दोबारा चालू कर दिया गया।

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम : हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गईं। सुरक्षा बलों ने मौके पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक को साफ कर रेल परिचालन बहाल करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि फाटक बंद होने के बावजूद ट्रक रेल ट्रैक पर कैसे पहुंच गया।