धनबाद : RPF की बड़ी कार्रवाई, 205 चोरी के स्मार्टफोन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

dhn-rpf-seize-mobile

धनबाद : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 205 स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 35,48,146 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राज शेख और मोहम्मद सबीब जहान के रूप में हुई है। दोनों मालदा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे दिल्ली के लोनी गोल चक्कर इलाके से चोरी के मोबाइल फोन लेकर आ रहे थे और उन्हें मालदा में एक व्यक्ति को सौंपने वाले थे।

RPF ने इस कार्रवाई को GRPF धनबाद के सहयोग से अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि बरामद किए गए मोबाइल फोनों का निष्पादन मालदा निवासी उबई नामक व्यक्ति के जरिए किया जाता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

RPF अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।