नई दिल्ली : आज भारत 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला लॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा इस गौरवशाली लम्हे के साक्षी बनेंगे। देश के राज्यों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जा रहा है।
राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंच प्रधानमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे।
परेड का नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भावनिश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली एरिया करेंगे, जो दूसरे पीढ़ी के अधिकारी हैं. सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवशाली विजेता भी इसमें शामिल होंगे. इस दल में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) और सूबेदार मेजर संजय कुमार शामिल होंगे.
गणतंत्र दिवस पर होगा भव्य आयोजन, सशस्त्र बल करेंगे परेड : गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखेगी. देश के 9 राज्यों की संस्कृतियों का भी संगम देखने को मिलेगा. एक भारत-श्रेष्ठ भारत थीम पर विशेष आयोजन होगा.
अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 9 राज्यों के कलाकार शामिल होंगे. एक दूसरे की संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी. इससे एक भारत-श्रेष्ठ भारत थीम की भावना भी दिखेगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी. सीएम योगी गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन की ओर से हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी.
छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति देंगे. सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, NCC कैडेटों की परेड होगी. CRPF, होमगार्ड, ATS टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी. परेड का मुख्य आकर्षण थंडरबोल्ट दल का प्रदर्शन होगा. परेड रविन्द्रालय से विधानसभा मार्ग होते हुए गुजरेगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फहराया तिरंगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैं यह भी अपील करता हूं कि सभी भारतीय यह संकल्प लें कि 2047 तक भारत एक विकसित भारत के रूप में उभरे.”
संविधान की रक्षा ही, भारतीय गणतंत्र की रक्षा है : गणतंत्र दिवस के मौके पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार . यही हमारी आवाज़ है, हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच.
आगे लिखा कि इसी की मजबूत नींव पर हमारा गणतंत्र खड़ा है जो समानता और सौहार्द से ही सशक्त होगा. संविधान की रक्षा ही, भारतीय गणतंत्र की रक्षा है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि है. जय हिंद! जय संविधान!
लखनऊ में गणतंत्र उत्सव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगे को सलामी दी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तिरंगे को सलामी दी.
नितिन नबीन ने बीजेपी मुख्यालय पर फहराया तिरंगा : बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में रार्ष्टीय ध्वज फहराया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साथ ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मिठाइयां भी बांटीं.
गणतंत्र दिवस समारोह पर हाई अलर्ट, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी में 30 हजार जवान तैनात : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. देश की राजधानी दिल्ली में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है. इसमें 30,000 से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है. अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं.
CM भजनलाल शर्मा ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
स्वतंत्रता के बिना विकास नहीं, एकता ही शक्ति : पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि स्वतंत्रता के बिना विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सशक्त प्रतीक है. यह पर्व हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है. इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी शेयर किया है.
